लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- कस्बे के बगिया मोहल्ले में 50 वर्षीय एक अधेड़ का शव बाहर से ताला लगाकर बंद किए गए उसके अपने ही मकान में मिला। बाहर फैली बदबू की वजह से परेशान आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। ताला तोड़ने पर वहां शव पड़ा मिला। शव सड़ जाने से उसकी पहचान मोहल्ले के लोगों ने कपड़ों से की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मोहल्ले वालों ने बताया कि इस मकान में पचास वर्षीय नरेंद्र पंत कई वर्षों से रह रहा था। उसके माता-पिता नहीं हैं। उसके भाई भुवनचंद पंत तथा भाभी कई साल पहले उत्तराखंड जाकर बस गए थे। वे वहीं रहते हैं। मृतक तीन साल पहले अखबार बांटने का का काम करता था। इसके बाद एक खोखे में पान की दुकान खोली थी। 21 नवंबर से दुकान बंद थी। सोमवार को नरेंद्र के मकान से बदबू फैलने पर मोहल्ले वालों ने पुलिस को खबर की। एसआई आलोक राय ने...