बिहारशरीफ, नवम्बर 8 -- हिलसा के काजी बाजार मोहल्ले की घटना पड़ोसी भूख से मौत या आत्महत्या की जता रहें आशंका बेटे ने कहा-बीमारी की वजह से हुई मौत फोटो हिलसा01-हिलसा में शनिवार को काजी बाजार मोहल्ले में जांच करती डीएसपी शैलजा एवं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के काजी बाजार मोहल्ले में शुक्रवार की रात घर में बुजुर्ग दंपती की लाश मिली। दोनों घर में अकेले रहते थे। कमरे में पास-पास ही दोनों की लाश पड़ी थी। मृतक 75 वर्षीय मनोज ठठेरा और उनकी पत्नी 70 वर्षीया सुशीला देवी है। पड़ोसी भूख से मौत या फिर आत्महत्या करने की चर्चा कर रहे हैं। वहीं, बेटे का कहना है कि बीमारी के कारण उनकी मौत हुई है। हालांकि, दो लोगों की एक साथ बीमारी से मौत होना, लोगों को हैरान कर रहा है। पड़ोसियों की माने तो दोनों तीन-चार दिनों से घर के बाहर नहीं दिखे...