गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। दो बेटियों को गोली मारने की घटना के बाद से मां शशिप्रभा बेसुध थीं तो भाई भी सूचना मिलते ही परीक्षा छोड़ कर बदहवास घर की ओर भागा। बीए तृतीय वर्ष में हिंदी की परीक्षा दे रहा अमन करीब तीन बजे घर पहुंचा। दोस्तों को पुलिस ने बाहर रोक दिया। अमन अंदर जाकर मां को संभालने लगा। मां बेसुध होकर जमीन पर पड़ी थी। वहीं, आसपास के लोग अपनी छतों से लोगों और पुलिस की आवाजाही देख रहे थे। कुछ युवक आए तो उन्होंने बताया कि पढ़ने के साथ ही बहनें पढ़ाती भी हैं और मोहल्ले में फालतू किसी से मतलब नहीं रखती हैं। घटना के बाद से ही आसपास के लोग सिविल लाइंस के उस घर की गली में मंडराने लगे थे, जहां पर दो बहनों को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को गोली मार ली थी। सब घटना की वजह जानना चाहते थे तो पुलिस क्राइम सीन को सुरक्षित करने ...