पीलीभीत, अप्रैल 28 -- पीलीभीत,संवाददाता। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 24 अप्रैल को दोपहर दो बजे वह अपना बिजली का तार ठीक कर रहा था। तभी उसका छोटा भाई व उसकी पत्नी उसके साथ गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत उसने थाना सुनगढ़ी पुलिस से की। 25 अप्रैल को रात साढ़े दस बजे दोबारा उसका छोटा भाई,अपनी पत्नी, ससुर,साला और दो अन्य रिश्तेदार निवासी ग्राम बगुलियाई थाना गजरौला अपने हाथों में लाठी डण्डे लेकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। उसकी पत्नी ने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आ...