आगरा, जुलाई 9 -- थाना ढोलना के गांव तैय्यवपुर निवासी अरविंद की पुत्री भूमिका (21) मंगलवार की रात को घर में बैठ कर टीवी देख रही थी। तभी रात लगभग 9 बजे उसे सर्प ने डस लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवती को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया है। चिकित्सकों के मुताबिक युवती फिलहाल खतरे से बाहर है। उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...