फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। घर में एक बच्चे की हालत बिगड़ गयी। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक सांसे थम गयीं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।परिजन उसका शव लेकर चले गये।गंगानगर कादरीगेट निवासी कुलदीप के दो वर्षीय बेटे सूर्यांश की रविवार की सुबह घर में हालत बिगड़ गयी।इस पर चाचा नीलेश उसे लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर आये। डॉक्टर ने देखा और मृत घोषित कर दिया। परिजन रोते बिलखते उसका शव लेकर चले गये। परिजनों ने बाया कि सूर्यांश बीमार था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...