औरंगाबाद, जून 13 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठईयां गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। स्व. कमल किशोर ठाकुर के घर में चोरी की घटना घटी है। इस संबंध में उनकी पत्नी कांति देवी ने मदनपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में कहा है कि घर में पांच से आठ लोग पहुंचे और उनकी पुत्री ज्योति कुमारी का हाथ पैर बांधकर घर में रखे तीन मोबाइल, सोने के गहना, बर्तन, 50 हजार नगद समेत लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद सदर एसडीपीओ-2 चंदन कुमार, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, डीआईयू प्रभारी मनोज कुमार पांडेय दलबल के साथ पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। छापेमा...