पूर्णिया, फरवरी 16 -- रूपौली, एक संवाददाता। टीकापट्टी थानाक्षेत्र अंतर्गत कोयली सिमरा पूरब पंचायत के सिमरा गांव स्थित एक घर में फांसी से झूलते एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। मृतका 25 वर्षीय माला देवी थी। घटना देर शाम की है। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए एफएसएल टीम को बुलाया है और घटना स्थल पर कैंप कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पति, देवर और ससुर मजदूरी करने बाहर गए हैं, घर में सास है। बताया कि पति और पत्नी के बीच हल्की बात को लेकर फोन पर विवाद हुआ था। टीकापट्टी थाना के एसआई कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि एफएसएल टीम को सूचना दी गई है। मायके से भी परिजन आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...