फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 20 -- मोहम्मदाबाद। घर में फांसी लगाकर एक वृद्ध ने जान दे दी । घटना को देखते हुये पुिलस की टीम पहुंची और जानकारी की । गांव नगला स्वामी निवासी 70 वर्षीय दीनदयाल ने 19 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे अपने घर के जीने के लेटर में लगी सरिया के सहारे दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l घटना के समय घर में उस समय कोई नहीं था l पत्नी चमेली देवी व पुत्र रामशरन गेहूं काटने खेत पर गए थे l वापस लौटकर आए तो दीनदयाल के शव को सरिया के सहारे लटकता देख उनकी चीख निकल गई l चीख पुकार सुन ग्रामीण इकट्ठा हो गए l चमेली देवी ने बताया कि उसके तीन पुत्र हैं रामशरन ,होरीलाल व गजराज सिंह , गजराज सिंह की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है l होरीलाल अपने परिवार सहित पंजाब में प्राइवेट नौकरी करता है l घर पर रामशरन व चमेली देवी थी l दोनों गेहूं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.