हरदोई, जनवरी 21 -- टड़ियावां। थाना क्षेत्र के गांव पंडितपुरवा मजरा सिकंदरपुर निवासी अमित कुमार मिश्रा 32 वर्ष ने मंगलवार रात घर के अंदर छत के पंखे में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह देर तक अमित के न उठने पर परिजन उसे जगाने उसके कमरे में गए। दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों ने कुंडी तोड़ दी। अंदर जाकर देखा तो अमित फांसी पर लटका हुआ मिला। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और रिश्तेदारों को दी गई। मृतक चार भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। बताया गया है कि मृतक की पत्नी करीब चार वर्षों से मायके में रह रही थी और वापस नहीं आ रही थी, जिसको लेकर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा था। सूचना पर टड़ियावां पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर प...