फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 10 -- कायमगंज, संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के कुआंखेड़ा चौकी के खानआलमपुर गांव में गुरुवार को एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की वही फॉरेसिंक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। खानआलमपुर गांव निवासी दिनेश चंद्र दुबे की 19 वर्षीय पुत्री प्रिया दुबे का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के समय मृतका की मां घर पर थी, जबकि पिता कानपुर दवा लेने गए थे और दोनों भाई बाहर रहते हैं। सूचना पर कुआंखेड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से जानकारी ली और घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर फोटोग्राफी, वीडियो...