सुल्तानपुर, दिसम्बर 7 -- धनपतगंज, संवाददाता थानांतर्गत माधवपुर आचार्य गांव में छत के हुक के सहारे युवती का शव मिला। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। रविवार दोपहर गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार पांडेय का परिवार घर से बाहर था घर मे सिर्फ उनकी बेटी दीपिका(22) ही मौजूद थी। दोपहर बाद जब परिजन घर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद देखकर चौक गये। तेज से कुंडी खटखटाने व चिल्लाने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो अनहोनी की आशंका से परिजन किसी तरह दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे। घर के अंदर घुसते ही उनकी बेटी दीपिका छत में लगे हुक से फंदे से लटकी मिली। जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए ,चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना धनपतगंज पुलिस को दी गई। मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी ...