श्रावस्ती, जनवरी 1 -- सुबह बच्चे उठे तो मां को लटका देख चीखने-चिल्लाने लगे पुलिस बोली पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई इकौना, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव छत के कुंडे से फांसी के फंदे में लटका पाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इकौना थाना क्षेत्र के कस्बा इकौना स्थित मोहल्ला कबीर नगर निवासी मीरा (26) पत्नी हरीश कश्यप का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार सुबह घर के अंदर छत के कुंडे से फांसी के फंदे में लटका पाया गया। सुबह सोकर उठे बच्चे कमरे में झांकी मां का शव लटका देख रोने चिल्लाने लगे। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सोए पति व घर के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो महिला का शव फंदे से लटक रहा था। घ...