रामगढ़, मार्च 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा जवाहरनगर स्थित हनुमानगढ़ी निवासी विनोद साव की नाबालिक पुत्री मानसी कुमारी का शव शनिवार को घर के एक कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला। पिता विनोद साव के मुताबिक वे पत्नी के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पतरातू गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने मानसी को दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ देखा। इसके बाद वे तत्काल उसे लेकर भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसे आत्महत्या का मामला बताते हुए शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने का निर्णय लिया। इसके बाद वे अस्पताल से शव को घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...