पूर्णिया, नवम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।घर में संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटकती एक महिला की लाश बरामद की गई है। घटना सदर थाना के लकड़ीपट्टी में रविवार दोपहर करीब एक बजे घटी है। मृतका की पहचान 23 वर्षीय नेहा कुमारी के रूप में हुई है। घटना को लेकर कारण का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, परन्तु चर्चा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर गोतिया के साथ विवाद होता था। बताया जा रहा है महिला की शादी लकड़ीपट्टी निवासी रामबली सहनी से तीन साल पहले हुई थी। वह घर में पति के साथ रहती थी। रविवार सुबह उसका पति काम पर चला गया। दोपहर एक बजे अपने कमरे में चली गई और इसे भीतर से बंद कर दिया। पहले तो गोतिया लोगों को लगा कि खाना खाकर वह सोने चली गई। परन्तु काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो बच्चे उसे जगाने गए। वे कमरे का दरवाजा खटखटाते रहे, लेकिन अंदर स...