बस्ती, अप्रैल 30 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। रुधौली थानाक्षेत्र के छतरियां गांव में युवती का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। रुधौली थानाक्षेत्र के छतरियां निवासी पारसनाथ गौड़ शादी समारोह आदि कार्यक्रमों में भोजन बनाने का काम करते हैं। उनकी बेटी नंदू उर्फ नंदिनी गौड़ (20) की शादी तय हो गई थी। पारसनाथ मंगलवार को अपने भाई के साथ किसी कार्यक्रम में भोजन बनाने गए थे। घर पर बेटी व अन्य परिजन मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब ढाई बजे अचानक पर घर के पहली मंजिल पर बने कमरे में जाकर नंदिनी ने दरवाजा बंद कर लिया। उस समय बरामदे में बच्चे खेल रहे थे। उसे गुस्से में दरवाजा बंद करते देख बच्चों ने मां को बताया। बड़ी बहन भागकर कमरे के बाहर पहुंची और आवाज लग...