बरेली, नवम्बर 14 -- सीबीगंज निवासी युवक अपने घर में नामचीन ब्रांड की एक्सपायर सिगरेट नई पैकिंग करके पूरे जिले में खपा रहा था। गोल्ड फ्लैक सिगरेट के डीलर ने बड़ी तादात में माल के साथ उसे पकड़कर बारादरी पुलिस को सौंपते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की सात कार्टून नकली सिगरेट बरामद हुई हैं। सीबीगंज में खड़ौआ निवासी देवमूर्ति साहू श्यामगंज समेत पूरे जिले के बाजार में सिगरेट सप्लाई का काम करता है। एकतानगर निवासी सचिन भारद्वाज का कहना है कि वह गगन गुटखा और गोल्ड फ्लैक सिगरेट के बरेली में फ्रेंचाइजी व डीलर हैं। कई दिन से उन्हें सूचना मिल रही थी कि देवमूर्ति बाजार में नकली गोल्डफ्लैक बेच रहा है। इस पर बुधवार शाम उन्होंने अपने मुनीम अर्जुन के साथ देवमूर्ति को श्यामगंज बाजार से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। देखने में असली जैसी...