अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़। अचल ताल स्थित श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर पर श्री गणपति महोत्सव का आयोजन चल रहा है। गुरुवार को मंदिर में बृज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।शुभारंभ मंदिर महंत योगी कौशल नाथ महाराज, युवा समाजसेवी अमलेश अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, कुशल जीवन ने किया। कार्यक्रम में भजन हुए, जिसमें घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो, जय गणेश जय गणेश, मोरया रे बाप्पा मोरया रे की प्रस्तुतियां हुई। काकुल माहौर, भावना, वंशिका अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, करुणा, शिवानी वार्ष्णेय, हर्षिता, नैना, निधि, लक्षण, कनक चौहान, तनिष्का, प्रेरणा, गोरी, यशी, दीपांशी, नव्या, ख्याति को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नूपुर, कृतिका शर्मा, अमलेश अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, कौशल, जीवन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...