बहराइच, अगस्त 29 -- पयागपुर। कस्बे के भूपगंज बाजार के गणेश पूजा महोत्सव में विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान गणेश जी , हनुमान जी एवम राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई, जो मुख्य आकर्षण रही। भूपगंज बाजार में श्री गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ की लकी राज झांकी ग्रुप के कलाकारों ने आकर्षक झांकी सजाई। गुरुवार की रात कलाकारों की ओर से प्रस्तुत गणेश जी , हनुमान जी एवम राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी पर श्रद्धालु झूमे। आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल सोनी ने बताया कि इस सप्ताह तक प्रतिदिन कलाकारों की ओर से तरह-तरह की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। समिति के महामंत्री हरेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कसेरा, उपाध्यक्ष प्रिंस सोनी तथा संरक्षक मनोज सोनी, मुकेश अग्...