अल्मोड़ा, दिसम्बर 31 -- पाटिया निवासी पप्लु लाल ने बुधवार को एसएसपी को तहरीर सौंपी। कहा कि वह एक हाथ से विकलांग हैं और अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। पंचायत चुनाव के दौरान कुछ ग्रामीणों के साथ मतभेद हो गया था। चुनाव के बाद अब इन लोगों की ओर से मुझे परेशान किया जा रहा है। घर में आए दिन रात के समय पथराव किया जाता है। कहा कि ताकुला चौकी में कई बार तहरीर देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने एसएसपी से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...