हाथरस, अगस्त 13 -- - अब दूसरे को भी सांप के काटने के बाद परिवार के लोग हुए परेशान - सांप के काटने के बाद युवक को परिजन उपचार के लिए लेकर आए जिला अस्पताल हाथरस, संवाददाता। इगलास क्षेत्र के गांव रामपुर बिदिरिका में एक ही परिवार में सर्प दंश की दूसरी घटना हुई है। घर में सोते वक्त युवक को सांप ने डंस लिया, जबकि उसके चचेरे भाई की एक सप्ताह पहले सांप के काटने से मौत हो गई थी। सांप के काटने के बाद छोटे भाई को परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। कोतवाली इगलास क्षेत्र के रामपुर बिदिरिका निवासी 26 वर्षीय मोनू पुत्र नाथूराम बुधवार की सुबह घर पर सो रहा था। इसी दौरान उसे सोते वक्त घर में निकले सांप ने डस लिया। परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ देर चले उपचार के बाद युवक को स्वास्थ्य लाभ हुआ। छह अगस्त को सर्प...