संभल, अगस्त 25 -- थाना क्षेत्र के गांव बेला निवासी पप्पू पुत्र कल्लन का मकान गांव के बाहरी छोर पर बना हुआ है। जबकि पप्पू जनपद मुरादाबाद के पाकबाड़ा में लकड़ी की टाल पर काम करता है। शनिवार को वह टाल पर काम करने के लिए गया था। पत्नी बबीता बच्चों के साथ घर के आंगन में सो रही थी। देर रात चोरों ने घर के पीछे से नकब लगा लिया और घर में दाखिल हो गए। चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवर व वर्तन चोरी कर ले गए। देर रात जब पप्पू घर पहुंचा तो खाने के लिए कमरा खोला तो अंदर से कुंडी लगी थी। जब उसने अपने पिता के साथ घर के पीछे जाकर देखा तो दीवार में नकब लगा देख होश उड़ गए। शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने काफी तलाश किया, लेकिन चोरों का पता नहीं चल सका। सूचना पर डायल 112 भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई...