लखीमपुरखीरी, मई 12 -- जेबीगंज, संवाददाता। पसगवां थाना क्षेत्र के ग्राम जसमढ़ी में एक किसान के झाले पर अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर नकदी व जेवर उठा ले गए है। गांव जसमढ़ी निवासी सरदार सेवा सिंह पुत्र अनोखा सिंह के झाले पर एक कमरे में अज्ञात चोरों ने पीछे से दीवार में चोरों ने नकब लगाकर कमरे में घुस गए। इसके बाद कमरे से चोरों ने नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया। परिजनों ने बताया कि सभी लोग गर्मी के चलते आंगन में सोए हुए थे। घर में सिमरन जीत कौर और बलिंदर कौर ने बताया कि चोर कमरे में रखे बक्शों से बीस हजार रुपए और सोने की दस अंगूठी, एक मांग बेंदी, एक जोडी कुंडल , एक जोडी झाला, चांदी की दो जोड़ी पायल , बच्चों के चार जोड़ी कंगन उठा ले गए है। परिजनों ने बताया जिस रास्ते चोर नकब लगाकर कमरे के घुसे थे। उसी रास्ते कमरे की कुंडी अंदर से बंद करके भाग गए ...