लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- परिवार में वरीक्षा के कार्यक्रम में शरीक होने बाइक से आ रहे भीरा थाना क्षेत्र के सौना खुर्द निवासी चाचा व भतीजे गजरौला में सड़क हादसे के शिकार हो गए। बुधवार को हुए इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। मौत की सूचना आते ही यहां शादी की तैयारियां मातम में बदल गई। दोनों के शव लाने परिजन व रिश्तेदार गजरौला रवाना हो गए हैं। घर में सिर्फ महिलाएं हैं। गुरुवार शाम तक दोनों के शव नहीं लाए जा सके थे। हादसा गजरौला के पास नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां सौनाखुर्द निवासी नितिन पुत्र मंजेश और उसके चाचा दीपक पुत्र रामनिवास की बुधवार शाम दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर गजरौला में सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों गुड़गांव में काम करते थे। नितिन की बहन संध्या की वरीक्षा के लिए गुड़गांव से दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जहां उनकी बाइक किसी अज्ञात...