सहरसा, जून 23 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के बम्फर चौक निवासी नेहा कुमारी ने मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, चांदी का पायल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया है। महिला ने बताया की चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। देर रात करीब तीन बधे नींद से जगी तो अपने कमरे से एक चोर को निकलते देखी। लेकिन हल्ला करने पर वह भाग निकला। पीड़ित महिला के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।वहीं कोसी चौक स्थित एक घर समीप भी लोहे का सामान चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। इधर सदर थाना क्षेत्र के नया नगर धमशैनी निवासी रवि शर्मा ने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि करीब दो लाख रुपये के जेवरात, करीब 39 हजार रुपये सहित दस हजार...