गौरीगंज, जून 20 -- भादर।रामगंज थाना क्षेत्र के सांगापुर हरखा निवासी संदीप वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते बुधवार की रात दो बजे उसकी नींद टूटी तो गांव का ही निवासी महेन्द्र वर्मा उसके घर में बाक्श का ताला तोडकर चोरी कर रहा था। जिसे उन्होंने पकड़ लिया। लेकिन वह हाथापाई कर छुड़ाकर भाग गया। गुरुवार की सुबह 10 बजे जब बाइक से खेत जा रहा था तभी रास्ते में मिले आरोपी महेन्द्र ने उस पर हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गया। जिसकी शिकायत करने वह महेन्द्र के घर गया तो उसके भाई आकाश ने उसे मारने की धमकी दी। इस संबंध में एसएचओ केएम सिंह ने बताया कि आरोपी महेन्द्र वर्मा व आकाश के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...