मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- बोचहां। गरहां थाना क्षेत्र के कमले बलिया गांव में शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने घर में घुसकर चोरी करते युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। युवक जीरोमाइल का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक माह से गांव के लोग मोबाइल चोरी, घर के सामान, बर्तन व सिलेंडर चोरी से परेशान थे। शुक्रवार की रात आरोपित युवक रामबली पासवान के घर से सिलेंडर चुराकर भाग रहा था। तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे रस्सी से लटका दिया। थानेदार अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...