मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना के कन्हौली राजपूत टोला में अनिल कुमार सिंह के घर के पीछे गोदाम से एल्युमिनियम का सामान चुराकर भाग रहे एक शातिर को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा। घटना सोमवार रात की है। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई। शातिर मो.आसिफ पक्की सराय चौक के बिंदेश्वरी कंपाउंड का है। उसके दो साथियों की पहचान जेल चौक के मो. अशरफ और मिल्लत कॉलोनी मिठनपुरा के मो. हैदर के रूप में की गई है। मामले में अनिल कुमार सिंह ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस को बताया है कि मो.आशिफ अपने दो साथियों संग घर में चोरी करने घुसा। इस दौरान घर से एल्युमिनियम की खिड़की, दरवाजा और सीलिंग समेत कई अन्य सामान चोरी कर रहा था। शक होने पर उन्होंने शोर मचाते हुए एक को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य भाग निकले। ...