लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक मकान से लाखों के जेवरात और नगदी चोर पर कर ले गए। पीड़ित शोएब परिवार के साथ राजस्थान गए हुए थे। मकान मालिक ने कमरे का ताला टूटा देखा और तत्काल पीड़ित को मामले की सूचना दी थी। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मोबाइल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार लखनऊ। महानगर थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी करने वाला एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी गुड्डू पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस के मुताबिक, चोरी के मोबाइल को बेचने की फिराक में वह घूम रहा था। पुलिस टीम ने उसे पकड़ा और उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया। नाबालिग को साथ ले जाने का आरोपी गिरफ्तार लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्...