उन्नाव, नवम्बर 20 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पति से मिलने के बहाने घर में घुसा पड़ोसी गांव के युवक ने महिला से छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर वह भाग खड़ा हुआ। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 19 नवंबर को वह बच्चों के साथ घर पर मौजूद थी। रात पड़ोसी गांव प्रभुताखेड़ा निवासी लवकुश राजपूत पुत्र राकेश घर में घुस आया और पति के बारे में जानकारी करने लगा। पति के बाहर होने की जानकारी होने पर उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी। शोर मचाने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। थाना प्रभारी एसएन त्रिपाठी ने बताया कि युवक पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...