फिरोजाबाद, सितम्बर 19 -- थाना खैरगढ़ क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की। तमंचे की बट मार युवक को घायल कर दिया। अलमारी में रखे जेवर ले गए। घटना की थाने में तहरीर दी गई है। नगला मडिया निवासी रामब्रेश के घर पर 17 सितंबर को गांव के ही दबंग घुस आए। वह उस समय घर पर खाना खा रहा था। उसी दौरान गांव के ही दबंग लोग घर में घुस आए। उन लोगों ने घर में घुसते ही रामब्रेश व उसके परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। सभी तमंचा व लाठी डंडे व अन्य हथियारों से लैस थे। उन लोगों ने रामब्रेश के बेटे मोहित के सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। उसकी पुत्री, भाई कि पत्नी उमा को सभी लोगों ने जमीन पर गिरा कर मारपीट की। जिसमें सब लोग बेहोश हो गए। रामब्रेश का आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने अलमारी का ताला तोड़कर सोने व चांदी के आभूषण...