बरेली, जनवरी 29 -- मीरगंज। बच्चों की कहासुनी में कुछ लोगों ने घर में घुसकर महिला और उसके पुत्र को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। सुजातपुर निवासी मीना बेगम का आरोप है कि बच्चों की कहासुनी कुछ लोग उनके घर में घुस गए। उनको एवं पुत्र तौला अली को बेरहमी से पीटा। दोनों घायल हो गए। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी कलुआ, कामिल, इरशाद एवं शारूख निवासी सुजातपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घायलों को सीएचसी भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...