हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव में रविवार की देर रात करीब 12:30 बजे हथियारबंद अपराधियों ने एक 21 वर्षीय लड़की का अपहरण कर बाइक से फरार हो गया। अपने पोती की अपहरण की सूचना लड़की के दादी ने गांव वालों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस संबंध में लड़की के दादी ने दो नामजद एवं 10 अज्ञात के विरोध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया गया कि रविवार की देर रात दर्जनों की संख्या में लोग घर पर पहुंचते हैं। उनके द्वारा कहा जाता है कि हम लोग पुलिस वाले हैं और आपके घर पर शराब रखने की सूचना है। इतना कह कर घर में अपराधियों...