औरंगाबाद, अगस्त 30 -- देव थाना क्षेत्र के गुजराया गांव निवासी बिगन यादव की पत्नी रूबी देवी के साथ घर में घुसकर मारपीट की घटना घटी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए देव थाना के केताकी गांव निवासी धर्मेंद्र बैठा, अमृता कुमारी, सत्येंद्र राम, शीला देवी, श्रीकांति देवी और सुषमा कुमारी को अभियुक्त बनाया गया है। रूबी देवी ने कहा है कि उन्होंने अपने खेत में रोपनी करने के लिए अमृता कुमारी से बात की थी। आठ किलो के हिसाब से 384 किलो चावल उन्हें दिया गया। अमृता कुमारी और उक्त लोगों के द्वारा एक किलो अतिरिक्त चावल की मांग की जा रही थी। उक्त लोग उनके घर पर आए और मारपीट शुरू कर दी। उनका मंगलसूत्र, सोने का टॉप और घर में बैग में रखे पांच हजार रुपए निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...