हाजीपुर, मई 6 -- जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना के बसंतपुर गांव में बीते देर रात्रि घर में घुसकर घर वालों को जान मारने की धमकी देते हुए घर से बक्सा सहित सोने का जेवरात, नगदी एवं कपड़ा उठा ले जाने का मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में बसंतपुर निवासी मुकेश कुमार सिंह ने अपने ग्रामीण मनोज सिंह के पुत्र रोहन कुमार एवं दो अज्ञात के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि देर रात्रि जब वह सपरिवार अपने घर के कमरा में सोए थे। उसी दौरान सभी आरोपी घर में घुस गया जब घर वालों की नींद खुली तो एक आरोपी को पहचान लिए जाने पर देर रात्रि घर में घुसने का कारण पूछा गया। बताया गया है कि देर रात्रि घर में घुसने की बात पूछते ही सभी आरोपी गाली गलौज एवं धक्का मुक्की करते हुए उनके घर से एक बक्सा उठा ले गया जिसमें सोने का जेवरात एवं 12 हजार नगद...