हापुड़, मार्च 18 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवीकरीम में तीन युवकों ने घर में घुसकर भाई-बहन के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने बहन की आंख में किसी ठोस वस्तु से वार कर लहूलुहान कर दिया। जिसे गंभीर हालत में दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवीकरीम निवासी इदरीश ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 13 मार्च की रात को मोहल्ला निवासी पंकज अपन दो साथियों के साथ उसके घर में जबरन घुस आया। आरोपियों ने पीड़ित के पुत्र सुहेल के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। आरोपियों ने पीड़ित की पुत्री की आंख में किसी ठोस वस्तु से वार कर घायल कर दिया। पुत्री लहुलुहान होकर बेहोश होकर गिर गई। आरोपी जान से म...