बरेली, मार्च 7 -- मीरगंज, संवाददाता। कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर महिला के घर में घुस गए। लोगों ने महिला और उसके परिजनों को जमकर पीटा। मारपीट में चार लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। सिंधौली गांव में मंगलवार को बच्चों की कहासुनी में कुछ लोग लाठी लेकर दोपहर 11:00 बजे सोनी पत्नी सर्वेश कुमार के घर में घुस गए। विरोध पर आरोपियों ने सोनी, विकास, अभय एवं राज को लाठी-डंडों से पीटा, मारपीट में चारों चोटिल हो गए। ग्रामीणों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने सोनी की तहरीर पर आरोपी रवि, विजय, विक्रम सिंह पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...