मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मोतीपुर। कथैया थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात गलत नीयत से घर में घुसे युवक की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि युवक का घर महिला के घर के बगल में है। रात में गलत नीयत से घुस गया। महिला के शोर मचाने पर पहुंच परिजनों ने उसे पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...