जौनपुर, अप्रैल 29 -- मुंगराबादशाहपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के चितांव गांव में सोमवार की रात पहुंचे चोर एक घर में छत के रास्ते घुस गए। घर में रखा करीब दो लाख रुपये का जेवर लेकर चले गए। जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर वापस लौट गयी। पवांरा थाना क्षेत्र के चितांव गांव निवासी केशरा देवी अपने परिजनों के साथ भोजन करके सो गई। रात में चोर छत के रास्ते घर में घुस गए और एक कमरे में रखे सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए। परिजन सुबह जब उठे तो कमरे का ताला टूटा हुआ देख घबरा गए। अंदर जाकर देखे तो चोर सारा जेवर ले जा चुके थे। सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह का कहना है चितांव गांव में चोरी हुई थी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...