मिर्जापुर, जुलाई 7 -- अदलहाट। थाना क्षेत्र के डोमरी गांव में रविवार की रात दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोर नगदी समेत आभूषण उठा ले गए। गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है। डोमरी गांव निवासी राजकुमार गुप्ता पांच जुलाई की शाम बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश गए थे। मां और पिता घर में थे। वह छह जुलाई की रात घर के बरामदे में सोए थे। रात दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोर तीन आलमारी और दो बक्शे का ताला तोड़कर पचास हजार रुपए नगद और आभूषण चुरा ले गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...