बदायूं, जुलाई 13 -- उझानी, संवाददाता। बीती रात अज्ञात समय में घर में घुसकर चोर हजारों की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर समेट ले गए। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर दो लोगों की पहचान का दावा किया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। नगर के मोहल्ला नझियाई की चटईया कॉलोनी निवासी गुस्फा पत्नी नवी हुसैन ने बताया कि वह पति और बच्चों के साथ सोई हुई थीं। रात में अज्ञात समय पर 4-5 चोर उनके घर में घुसकर अलमारी में रखे 20 हजार रुपये, चांदी का हार और सोने की दो अंगूठियां लेकर फरार हो गए। दंपति ने जाते समय चोरों को देखकर शोर भी मचाया लेकिन पीछा करने से पहले ही वे फरार हो गए। भागते समय दंपति ने दो चोरों को पहचानने का भी दावा किया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। ...