श्रावस्ती, अप्रैल 29 -- इकौना, संवाददाता। चोरी करने के लिए घर में घुसे एक चोर को गृह स्वामी ने पकड़ लिया। इस पर चोर से धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में मकान मालिक घायल हो गया। शोर सुन कर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और चोर को पीट दिया। इससे उसकी मौत हो गई। मकान मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरूपुर के मजरा बक्सरिया गांव निवासी विजय कुमार उर्फ पप्पू शर्मा (50) पुत्र महादेव मंगलवार की भोर करीब तीन बजे शौच के लिए घर से बाहर गया था। इस दौरान चोरी की नियत से चार चोर उसके घर में घुस गए। कुछ देर बाद ही विजय कुमार वापस घर लौट आया। इसकी आहट पाकर चोर घर से बाहर भागने लगे। जैसे ही वह अपने घर के दरवाजे पर पहुंचा तभी एक चोर दरवाजे से बाहर निकल रहा था। उसे विजय कुमार ने पकड़ लिया। इस दौरान द...