लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- ना हैदराबाद के गांव गनेशपुर मे चोरो ने एक घर में धावा बोलकर घर मे रखी नगदी समेत कीमती जेवर पार कर दिए। चोरी का पता तब घर वालो को चला जब वह सबेरे जगे। गांव गनेश पुर निवासी अनीस खां का घर है।चोर बाउंड्री की दीवार फांद कर घर मे दाखिल हो गये। चोरो ने घर की अलमारी का खोलकर लाकर मे रखे रूपये और कीमती ज़ेवर उठा ले गये। अनीस ने बताया कि हम लोगो को घटना की जानकारी तब हुई जब हमारा परिवार सबेरे जगा तो कमरों के दरवाजे खुले पड़े थे। दरवाजे खुले देखकर अनीस दंग रहे गये। घटना की जानकारी पुलिस को दी गईं। मौके पर थाना प्रभारी सुनील मलिक, दरोगा हेमंत कटियार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है और जल्दी ही घटना का खुलासा हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...