गोरखपुर, जुलाई 26 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार की रात 12.30 बजे स्विफ्ट डिज़ायर कार जाईपार गांव में स्थित प्रमोद दूबे के मकान में घुसकर पलट गई। हालांकि उस समय किसी के बाहर न होने से बड़ी दुर्घटना टल गई। बताया जाता है कि कार गोला क्षेत्र के गोपालपुर गांव के व्यक्ति की है। जाईपार निवासी सतीश कुमार मिश्र ने बताया कि दुर्घटना का कारण सड़क पर गड्ढे और सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग के लिए रखे ईंट और पत्थर हैं। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। बताया जाता है कि जब दुर्घटना हुई तो गांव के लोगों ने ड्राइवर को कार से बाहर निकाला। ड्राइवर ने बताया कि वह बड़हलगंज की तरफ से गोला जा रहा था तभी अचानक यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...