सोनभद्र, सितम्बर 27 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लाली गांव में शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे एक व्यक्ति के घर में 10 फिट लंबा मगरमच्छ घुस गया। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लाली गांव निवासी बाल किशन श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे उनके घर में 10 फीट लंबा मगरमच्छ देखकर लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। परिवार के लोगों ने शोर करना शुरू किया तो आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मामले की सूचना पुलिस हेल्पलाइन और घोरावल वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय को दी गई। सूचना मिलते ही वन दरोगा राजन मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से लगभग 1 घंटे मशक्कत के बाद मगरमच्छ को कंट्रोल में किया ...