कोडरमा, जून 17 -- कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्रगुप्त नगर में सोमवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में जहरीला रसेल वाइपर सांप घुस आया। परिवार के लोगों ने तुरंत स्थानीय स्नेक रेस्क्यूअर प्रशांत आजाद को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रशांत ने सूझबूझ से रसेल वाइपर को सुरक्षित पकड़ा और प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू के दौरान सांप के फुफकार से मौके पर मौजूद लोग सहम गए थे। प्रशांत ने बताया कि रसेल वाइपर विश्व के सबसे जहरीले सांपों में से एक है, जो पलक झपकते ही जानवर या इंसान को मारने की क्षमता रखता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पैनिक होकर सांपों को न मारें, बल्कि वन विभाग या प्रशिक्षित रेस्क्यूअर को सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...