लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया खुर्द निवासी रामकुमार प्रजापति के घर में एक मगरमच्छ घुस गया। उसे देखकर परिवार के लोग घबरा गए। घबराए परिवारजनों व ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम आई और मगरमच्छ को पकड़ कर ले गई। रामकुमार प्रजापति ने बताया कि रात्रि में मगरमच्छ का बच्चा घर में घुस गया था। घर के लोगों ने देखा तो वे डर गए। पहले तो उसे भगाने का प्रयास किया गया लेकिन जितना उसे भगाया जाए वह उतना ही घर के अंदर की तरफ भाग रहा था। इस पर वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई तो वहां से टीम आई और मगरमच्छ को पकड़ कर ले गई और उसे सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...