बगहा, नवम्बर 10 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे वनवर्ती इलाकों में वन्य जीवों की चहलकदमी से लोगों में भय व्याप्त हो रहा है। इसी दौरान वन क्षेत्र से सटे बिसहा गांव निवासी राज कुमार पटेल के घर में शनिवार की शाम दोन नहर से निकल कर एक एक लगभग 3 फीट लंबा मगरमच्छ जा घुसा।जिससे देख घर वालों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी सूचना घर वालों द्वारा वन कार्यालय को दी गई। सूचना पर वनकर्मियों की टीम शंकर यादव के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची।जहां कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर अमित कुमार ने बताया कि घर में घुसे मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया गया है।साथ ही लोगों से अपील की गई है कि किसी भी वन्य ...