हिन्दुस्तान संवाददाता, मार्च 2 -- कासगंज के थाना सिकन्दरपुर वैश्य के नगला हंसी गांव में शनिवार सुबह एक किशोरी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। उसकी बड़ी बहन लापता है। पिता ने हत्या और अपहरण का आरोप लगाते हुए गांव के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। किशोरी की तलाश में क्राइम ब्रांच व स्वॉट टीम लगाई है। भीम आर्मी, बसपा व अन्य दलों के लोग भी गांव पहुंच गए, जो मामले को तूल देने लगे। तहरीर में घटना शनिवार की सुबह करीब नौ बजे की बताई गई है। नगला हंसी गांव निवासी भगवान स्वरूप अपने परिवार के लोगों के साथ खेत से लौटकर आए तो घर पर दोनों बेटियां नहीं मिलीं। तलाश के दौरान घर के ही छप्पर में बंधे फंदे पर छोटी बेटी का शव लटका मिला। काफी तलाश के बाद भी बड़ी बेटी का सुराग नहीं लगा। मृत बेटी की उम्र 12 वर्ष और अगवा बेटी की उम्र 14 वर्ष है। थाना पुलिस औ...