लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- गोला गोकर्णनाथ। गोला वन रेंज के एक गांव में तेंदुआ घर में घुस गया। चार घंटे की मशक्कत के बाद वन कर्मियों उसे बाहर निकाल सके। तब लोगों ने राहत की सांस ली। गोला वन रेंज में अलीगंज के निकट सल्लियापुरवा के कुछ लोगों ने जंगल के किनारे खेत और फसल बचाने के लिए गांव के अलावा भी अपने घर बना रखे हैं। जहां से वह फसल की रखवाली कर समय व्यतीत करते हैं। मंगलवार को खेतों पर लोगों को तेंदुआ दिखा तो शोर मचा दिया। तेंदुआ पास में ही बने राममूर्ति के घर में जा घुसा राम मूर्ति और उनका पूरा परिवार गांव में था। सूचना पाकर वह भी मौके पर पहुंचे और वन कर्मियों को सूचना दी। वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई। तरह-तरह के जतन किए, पर तेंदुआ बाहर नहीं निकला। फिर सभी ने शोर मचाया। आखिरकार 4 घंटे बाद तेंदुआ घर से निकलकर पास के जंगल में भाग गया।...